Slides

Friday, 25 August 2017

गणेश चतुर्थी

आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाये

Friday, 21 July 2017

Thursday, 20 July 2017

celebration-at-shivrajpur-on-Shri-Ramnath-Kovind-elected-as-president-of-India

श्री रामनाथ कोविंद जी को भारतवर्ष के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी मनाई














Monday, 17 July 2017

कानपुर ग्रामीण में महिला सम्मलेन की बैठक संपन्न


भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की महिला सम्मलेन की बैठक शिवराजपुर में संपन्न हुई , बैठक में महिला सम्मलेन की क्षेत्रीय प्रभारी एवं कानपुर महानगर महामंत्री पूनम कपूर जी , क्षेत्रीय सहप्रभारी एवं ग्रामीण की जिलामंत्री गीता गुप्ता , जिला संयोजक शशि प्रभा मांझी , ग्रामीण के जिलामंत्री मनोज पांडेय , राष्टीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख रमेश जी , मंडल अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनुराग कुमार शुक्ला और सभासद विमला यादव एवं अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया | पूनम कपूर जी ने महिलाओं से कुछ समय भारतीय जनता पार्टी के लिए निकल कर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर बताया के केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही राष्ट्रहित में कार्य करती है , इसलिए इस सरकार का साथ देकर सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करिये |








Tuesday, 20 June 2017

नगरपंचायत शिवराजपुर में अधिशाषी अभियंता को राशनकार्ड की एप्पलीकेशन देकर सभी लोगो के राशनकार्ड बनाने के लिए कहा

नगरपंचायत शिवराजपुर में अधिशाषी अभियंता को राशनकार्ड की एप्पलीकेशन देकर सभी लोगो के राशनकार्ड बनाने के लिए कहा  | नगरपंचायत के करीब 150 लोगो ने गीता गुप्ता को राशनकार्ड के लिए एप्लीकेशन दी थी जिसके संदर्भ में अधिशाषी अभियंता से बात की |

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए लोगो से जान संपर्क कर उनको कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा





अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के लिए लोगो को एकत्र योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया

अंतराष्ट्रीय योग दिवस


एक अच्छे भविष्य की ओर बढ़ने के लिए , चलो अपने भूत से कुछ सीखे .
आइये मिलकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लेकर स्वस्थ भारत के निर्माण की ओर एक कदम बढ़ाएं

Monday, 19 June 2017

राज्यपाल मा. रामनाथ कोविंद जी को भाजपा व एन. डी. ए. से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने पर बहुत बहुत बधाई


समाज के गौरव ,भाजपा के समर्पित सिपाही व बिहार के राज्यपाल मा. रामनाथ कोविंद जी को भाजपा व एन. डी. ए.
से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने पर बहुत बहुत बधाई , शुभकामनाएं व भाजपा, एन. डी. ए. के शीर्ष नेतृत्व को अन्नंत प्रणाम

Wednesday, 31 May 2017

जी.टी.रोड पर नोन नदी के पास कल बुधवार को गोकशी हुई


जी.टी.रोड पर नोन नदी के पास कल बुधवार को गोकशी हुई , क्षेत्रीय लोगो से पूछने पर पता चला देर रात नोन नदी के पास लोगो ने गोकशी की है | यह क्षेत्र चौबेपुर थाना क्षेत्र में आता है , Anurag Kumar Shukla के जानकारी देने पर थाने में पहुँच कर एस.ओ चौबेपुर से बात कर मुकदमा दर्ज कराया और मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग की

Sunday, 28 May 2017

पंडित दीन दयाल जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन








मोदी सरकार के बेमिसाल तीन साल
साथ है विश्वास , हो रहा विकास

पंडित दीन दयाल जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में
३ बार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रही और वर्तमान में कानपूर की जिलामंत्री गीता गुप्ता ने सैकड़ो महिलाओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रही