Slides

Sunday, 4 December 2016

रविवार को बिठूर में महिला सम्मलेन में हज़ारो की भीड़













४ दिसंबर २०१६ रविवार को बिठूर में आयोजित महिला सम्मलेन में मुख्य अथिति के रूप में आयीं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति जी ने हज़ारो की संख्या में आयी महिलाओं को उनकी ताकत का एहसास दिलाते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की |
कार्यक्रम की संयोजक पूनम दिवेदी जी और कार्यक्रम की जिला संयोजक गीता गुप्ता जी ने भी महिलाओं को बताया के आधा बहुमत आपके पास है आपको प्रदेश में ऐसी सरकार लानी है जो महिलाओं को सम्मान दे और ऐसी सरकार को उखड फेकने का प्राण लीजिये जिसमे महिलायें सुरक्षित नहीं है

Wednesday, 4 May 2016

कानपुर: धर्म परिवर्तन कर बनाया जा रहा था ईसाई, बीजेपी ने जमकर काटा बवाल

कानपुर के शिवराजपुर इलाके में एक परिवार का धर्मान्तरण कराए जाने का एक मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इस बात की भनक जिला और पुलिस प्रशासन को न लगे, इसके लिए तहसील दिवस का दिन तय किया गया और पूरे कार्यक्रम को धार्मिक समारोह का रूप देते हुए टेंट लगाया गया था.
लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजपाइयों को दी. जिसके बाद दर्जनों पार्टी नेता और कार्यकर्ता पुलिस के साथ गांव पहुंच गए और हांगमा काटा. पुलिस ने मौके से एक ग्रंथ के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
दरअसल शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले कठेरिया परिवार के घर अचानक टेंट और स्टेज मंगलवार की सुबह लगाया जाने लगा. ग्रामीणों के पूछने पर परिवार के लोग पूजा का आयोजन होने की बात कही. इस बीच तीन, चार पादरी और सहयोगी भी आ पहुंचे. पादरियों को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और पता चला की कठेरिया परिवार धर्मान्तरण करने जा रहा है. पहले भी परिवार के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के चलते ग्रामीणों को समझते देर न लगी. मामले की जानकारी भाजपा नेताओं के कानों तक पहुंची. फिर क्या था, आसपास इलाकों में रहने वाले दर्जनों बीजेपी, हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारी सहित चौबेपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर दीक्षित पुलिस के साथ गांव पहुंच गए.
पुलिस और भाजपाइयों को देख धर्म परिवर्तन कराने आये लोग मामला बिगड़ता देख भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके से बाइबल के साथ कल्याणपुर इलाके में रहने वाले पादरी सहित चार लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान भाजपाई हंगामा करने लगे. भीड़ द्वारा पकड़े गए लोगों की पिटाई की आशंका के चलते पुलिस सभी को थाने ले आईं और तम्बू उखड़वा दिया.

थाना पुलिस ने गांव में हो रहे धर्मान्तरण मामले में अपनी गर्दन फंसती देख कुछ समय बाद पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया. जिसके बाद भाजपाइयों ने मामले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा कि धर्मान्तरण जैसी कोई बात नहीं थी. भाजपाईयों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए पूजा आयोजन को धर्मान्तरण कार्यक्रम बताया.
दूसरी तरफ बीजेपी नेता रवि शंकर का कहना है कि कठेरिया परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने बातचीत में धर्म परिवर्तन किये जाने को लेकर कार्यक्रम होना स्वीकार किया था, लेकिन समझाने के बाद सभी ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने पुलिस के सामने पैसे के लालच में धर्मान्तरण के लिये राजी होने की बात कही है. पुलिस ने खुद को बचाने के लिए बिना कार्यवाई के पकड़े गए लोगों को भी छोड़ दिया.


Monday, 4 July 2011

गंगाजल आचमन योग्य होने तक चलेगा आंदोलन








शिवराजपुर में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिला अध्यक्ष ने शिवराजपुर में प्रथम आगमन पर उमा भारती जी का तिलक लगा कर स्वागत किया | स्वागत कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाये व कार्यकर्ता थे स्वागत समारोह के दौरान उमा भारती जी ने कहा पतित पावनि गंगा का जल जब तक आचमन योग्य नहीं हो जाता तब तक  यह आंदोलन जारी रहेगा | वह माँ गंगा समग्र चिंतन यात्रा के तहत कानपुर बिठूर जाते समय शिवराजपुर शिवली तिराहे के पास रुकी थी | सोमवार दोपहर चार बजे जैसे ही उमा भारती का काफिला आ के रुका तो भाजपाई जय श्री राम के उद्घोष के साथ जिन्दा बाद के नारे लगाने लगे | कार से उतरते ही जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता ने तिलक लगा कर स्वागत किया | स्वागत के बाद साध्वी जी ने कहा कानपुर आने का उद्देश्य हैं की जब तक गंगा जल आचमन योग्य न हो जाये तब तक कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखे | स्वाट करने वालो में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता , भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राम किशन सिंह और मंडल अध्यक्ष अस्वनी सिंह शामिल थे |