Friday, 21 July 2017
Thursday, 20 July 2017
Monday, 17 July 2017
कानपुर ग्रामीण में महिला सम्मलेन की बैठक संपन्न
भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की महिला सम्मलेन की बैठक शिवराजपुर में संपन्न हुई , बैठक में महिला सम्मलेन की क्षेत्रीय प्रभारी एवं कानपुर महानगर महामंत्री पूनम कपूर जी , क्षेत्रीय सहप्रभारी एवं ग्रामीण की जिलामंत्री गीता गुप्ता , जिला संयोजक शशि प्रभा मांझी , ग्रामीण के जिलामंत्री मनोज पांडेय , राष्टीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख रमेश जी , मंडल अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनुराग कुमार शुक्ला और सभासद विमला यादव एवं अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया | पूनम कपूर जी ने महिलाओं से कुछ समय भारतीय जनता पार्टी के लिए निकल कर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर बताया के केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही राष्ट्रहित में कार्य करती है , इसलिए इस सरकार का साथ देकर सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करिये |

Saturday, 1 July 2017
Tuesday, 20 June 2017
Monday, 19 June 2017
Wednesday, 31 May 2017
जी.टी.रोड पर नोन नदी के पास कल बुधवार को गोकशी हुई
जी.टी.रोड पर नोन नदी के पास कल बुधवार को गोकशी हुई , क्षेत्रीय लोगो से पूछने पर पता चला देर रात नोन नदी के पास लोगो ने गोकशी की है | यह क्षेत्र चौबेपुर थाना क्षेत्र में आता है , Anurag Kumar Shukla के जानकारी देने पर थाने में पहुँच कर एस.ओ चौबेपुर से बात कर मुकदमा दर्ज कराया और मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग की
Sunday, 28 May 2017
२८ मई को मिश्रिख लोकसभा की सांसद डॉ. अंजू बाला जी का शिवराजपुर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया , स्वागत के बाद सांसद जी हमारे निवास पर कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी और समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया , और बताया जो विकास कार्य पिछले ३ सालो में बिल्हौर विधान सभा में नहीं हो पाए है वो इन दो सालो में होंगे
Subscribe to:
Posts (Atom)