Sunday, 19 March 2017
योगी जी के मुख्य मंत्री बनने की ख़ुशी में जश्न
18 March - गँगामेला से आते हुए चौबेपुर में योगी जी के मुख्य मंत्री बनने की ख़ुशी में ढोल ताशे और अतिशबाजी के साथ ख़ुशी मनाई |
जिसमे ज़िला मंत्री गीता गुप्ता , युवा मोर्चा के मंडल अद्द्यक्ष अनुराग कुमार शुक्ला,चौबेपुर के मंडल अद्द्यक्ष संतोष यादव ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |
Friday, 17 March 2017
Shivrajpur : Coldstore Demolition
Bilhaur vidhaan sabha MLA helping in rescue mission of cold storage demolition
We are proud to have such MLA https://t.co/w9r05mCvE9
Wednesday, 15 March 2017
शिवराजपुर कानपुर में कोल्ड स्टोरेज हादसा
भगवती सागर जी और गीता गुप्ता डी.ऍम. से जानकारी लेते हुए
मौके पर उपस्थित जिला मंत्री गीता गुप्ता , विधायक भगवती सागर और जिला अद्द्यक्ष रामशरण कटियार
ढहे हुए कोल्ड स्टोरेज में रेस्क्यू करते हुए प्रसासन और स्थानीय लोग
जख्मियों को एम्बुलेंस में ले जाते लोग
15 मार्च 2017 को सुबह 11 बजे शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव के कारण वो ढह गया , जिसमे कई मजदूर उसमे फंस गए | प्रसासन ने मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू आपरेशन सुरु कर दिया |
जानकारी मिलते ही भाजपा की जिला मंत्री गीता गुप्ता , मनोज पांडेय , नरेंद्र सिंह मौके पर पहुँच कर विधायक भगवती सागर, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र जी , जिला अद्द्यक्ष राम शरण कटियार को खबर कर डी.ऍम. को सूचित कर मदद मुहैया कराने के लिए कहा |
Monday, 13 March 2017
Saturday, 7 January 2017
Sunday, 4 December 2016
रविवार को बिठूर में महिला सम्मलेन में हज़ारो की भीड़
४ दिसंबर २०१६ रविवार को बिठूर में आयोजित महिला सम्मलेन में मुख्य अथिति के रूप में आयीं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति जी ने हज़ारो की संख्या में आयी महिलाओं को उनकी ताकत का एहसास दिलाते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की |
कार्यक्रम की संयोजक पूनम दिवेदी जी और कार्यक्रम की जिला संयोजक गीता गुप्ता जी ने भी महिलाओं को बताया के आधा बहुमत आपके पास है आपको प्रदेश में ऐसी सरकार लानी है जो महिलाओं को सम्मान दे और ऐसी सरकार को उखड फेकने का प्राण लीजिये जिसमे महिलायें सुरक्षित नहीं है
Saturday, 16 July 2016
Tuesday, 5 July 2016
Monday, 4 July 2016
Saturday, 28 May 2016
Saturday, 14 May 2016
Wednesday, 4 May 2016
कानपुर: धर्म परिवर्तन कर बनाया जा रहा था ईसाई, बीजेपी ने जमकर काटा बवाल
कानपुर के शिवराजपुर इलाके में एक परिवार का धर्मान्तरण कराए जाने का एक
मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इस बात की भनक जिला और पुलिस प्रशासन को
न लगे, इसके लिए तहसील दिवस का दिन तय किया गया और पूरे कार्यक्रम को
धार्मिक समारोह का रूप देते हुए टेंट लगाया गया था.
लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजपाइयों को दी. जिसके बाद दर्जनों पार्टी नेता और कार्यकर्ता पुलिस के साथ गांव पहुंच गए और हांगमा काटा. पुलिस ने मौके से एक ग्रंथ के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
दरअसल शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले कठेरिया परिवार के घर अचानक टेंट और स्टेज मंगलवार की सुबह लगाया जाने लगा. ग्रामीणों के पूछने पर परिवार के लोग पूजा का आयोजन होने की बात कही. इस बीच तीन, चार पादरी और सहयोगी भी आ पहुंचे. पादरियों को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और पता चला की कठेरिया परिवार धर्मान्तरण करने जा रहा है. पहले भी परिवार के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के चलते ग्रामीणों को समझते देर न लगी. मामले की जानकारी भाजपा नेताओं के कानों तक पहुंची. फिर क्या था, आसपास इलाकों में रहने वाले दर्जनों बीजेपी, हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारी सहित चौबेपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर दीक्षित पुलिस के साथ गांव पहुंच गए.
पुलिस और भाजपाइयों को देख धर्म परिवर्तन कराने आये लोग मामला बिगड़ता देख भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके से बाइबल के साथ कल्याणपुर इलाके में रहने वाले पादरी सहित चार लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान भाजपाई हंगामा करने लगे. भीड़ द्वारा पकड़े गए लोगों की पिटाई की आशंका के चलते पुलिस सभी को थाने ले आईं और तम्बू उखड़वा दिया.
थाना पुलिस ने गांव में हो रहे धर्मान्तरण मामले में अपनी गर्दन फंसती देख कुछ समय बाद पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया. जिसके बाद भाजपाइयों ने मामले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा कि धर्मान्तरण जैसी कोई बात नहीं थी. भाजपाईयों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए पूजा आयोजन को धर्मान्तरण कार्यक्रम बताया.
दूसरी तरफ बीजेपी नेता रवि शंकर का कहना है कि कठेरिया परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने बातचीत में धर्म परिवर्तन किये जाने को लेकर कार्यक्रम होना स्वीकार किया था, लेकिन समझाने के बाद सभी ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने पुलिस के सामने पैसे के लालच में धर्मान्तरण के लिये राजी होने की बात कही है. पुलिस ने खुद को बचाने के लिए बिना कार्यवाई के पकड़े गए लोगों को भी छोड़ दिया.
लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजपाइयों को दी. जिसके बाद दर्जनों पार्टी नेता और कार्यकर्ता पुलिस के साथ गांव पहुंच गए और हांगमा काटा. पुलिस ने मौके से एक ग्रंथ के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
दरअसल शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले कठेरिया परिवार के घर अचानक टेंट और स्टेज मंगलवार की सुबह लगाया जाने लगा. ग्रामीणों के पूछने पर परिवार के लोग पूजा का आयोजन होने की बात कही. इस बीच तीन, चार पादरी और सहयोगी भी आ पहुंचे. पादरियों को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और पता चला की कठेरिया परिवार धर्मान्तरण करने जा रहा है. पहले भी परिवार के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के चलते ग्रामीणों को समझते देर न लगी. मामले की जानकारी भाजपा नेताओं के कानों तक पहुंची. फिर क्या था, आसपास इलाकों में रहने वाले दर्जनों बीजेपी, हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारी सहित चौबेपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर दीक्षित पुलिस के साथ गांव पहुंच गए.
पुलिस और भाजपाइयों को देख धर्म परिवर्तन कराने आये लोग मामला बिगड़ता देख भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके से बाइबल के साथ कल्याणपुर इलाके में रहने वाले पादरी सहित चार लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान भाजपाई हंगामा करने लगे. भीड़ द्वारा पकड़े गए लोगों की पिटाई की आशंका के चलते पुलिस सभी को थाने ले आईं और तम्बू उखड़वा दिया.
थाना पुलिस ने गांव में हो रहे धर्मान्तरण मामले में अपनी गर्दन फंसती देख कुछ समय बाद पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया. जिसके बाद भाजपाइयों ने मामले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा कि धर्मान्तरण जैसी कोई बात नहीं थी. भाजपाईयों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए पूजा आयोजन को धर्मान्तरण कार्यक्रम बताया.
दूसरी तरफ बीजेपी नेता रवि शंकर का कहना है कि कठेरिया परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने बातचीत में धर्म परिवर्तन किये जाने को लेकर कार्यक्रम होना स्वीकार किया था, लेकिन समझाने के बाद सभी ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने पुलिस के सामने पैसे के लालच में धर्मान्तरण के लिये राजी होने की बात कही है. पुलिस ने खुद को बचाने के लिए बिना कार्यवाई के पकड़े गए लोगों को भी छोड़ दिया.
Wednesday, 7 January 2015
Friday, 12 December 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)