Slides

Saturday, 27 June 2020

27 जून 2020 सायं 5:00 बजे से भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की वर्चुअल रैली मुख्य वक्ता के रूप में *श्रीमती_स्मृति_ईरानी_जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सभा को संबोधित करेंगी अधिक से अधिक संख्या में #फेसबुक_ट्यूटर, #यू_टयूब *BJP4_You* के माध्यम से जुड़े और आत्मनिर्भर भारत के बारे में उनके विचार सुने।

27 जून 2020 सायं 5:00 बजे से भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की वर्चुअल रैली मुख्य वक्ता के रूप में *श्रीमती_स्मृति_ईरानी_जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सभा को संबोधित करेंगी अधिक से अधिक संख्या में #फेसबुक_ट्यूटर#यू_टयूब *BJP4_You* के माध्यम से जुड़े और आत्मनिर्भर भारत के बारे में उनके विचार सुने।

Saturday, 8 June 2019

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मा०.अशोक रावत के प्रथम आगमन पर शिवराजपुर मण्ड्ल के सभी कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया





आज दिनॉक 08-06-2019 को भारतीय जनता पार्टी के सांसद मा०.अशोक रावत के प्रथम आगमन पर शिवराजपुर मण्ड्ल के सभी कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया।

Saturday, 1 June 2019

Geeta Gupta ji ne Mahilao ke sath Bargad ka Janeu kiya.






मोहल्ले की महिलाओ को बरगद की पूजा करने के लिये दूसरी जगह जाना पडता था जिससे उनको काफी सनस्याये होती थी इन समस्यायो को देख कर के गीता गुप्ता( जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर ग्रामीण) ने महिलाओ के साथ मिल कर मोहल्ले मे स्थित बरगद के पेड का जनेऊ कराया जिससे मोहल्ले की महिलाओ को बरगद की पूजा मे समस्या न हो और सभी लोगो ने हर तरह से सहयोग किया  जनेऊ के उपरांत भण्डारा भी कराया गया ।

Sunday, 7 October 2018

आज दिनाँक ०७/१०/२०१८ को मतदाता संपर्क अभियान के तहत लोगो को वोट बढ़वाने के लिए प्रेरित किया

आज  दिनाँक ०७/१०/२०१८ को मतदाता संपर्क अभियान के तहत बिल्हौर विधानसभा के विधायक मा. भगवती सागर जी के साथ गौरन निवादा , बाकरगंज , बीरामऊ में सेक्टर प्रमुख और बूथ प्रमुख के साथ जनता  को वोट बढ़वाने के लिए प्रेरित किया जिसमे जिला उपाध्यक्ष गीता गुप्ता जी , जिला मंत्री मनोज पाण्डेय जी , नरेंद्र प्रताप सिंह जी , मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला  जी , कर्मेन्द्र जी, कुलदीप जी , विजय जी एवं अन्य लोग और जनता जनार्दन शामिल हुए। 












Sunday, 19 August 2018

आज बीरामऊ सेक्टर की बैठक मे पार्टी की नीतियो पर चल कर बूथ मे मजबूती से काम करने को बताया गया



आज बीरामऊ सेक्टर की बैठक मे सेक्टर प्रमुख मानोज तिवारी जी , सेक्टर प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी जी और पूर्व मण्डल अध्यक्ष
अशवनी अग्निहोत्री जी के साथ सभी बूथ प्रमुखो की बैठक ली गयी ज़िसमे पार्टी की नीतियो पर चल कर बूथ मे मजबूती से काम करने को बताया गया .

Wednesday, 13 June 2018

सोमवार की शाम भाजपा की जिलामंत्री गीता गुप्ता की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने पंत नगर में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनकर समाधान का भरोसा दिया







सोमवार की शाम भाजपा की जिलामंत्री गीता गुप्ता की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने पंत नगर में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनकर समाधान का भरोसा दिया और लोगो से सर्कार के द्वारा शुरू संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी ली जिसमे मंडल अध्यक्ष दिवाकर तिवारी जी ,बिना सिंह जी , मेजर प्रताप सिंह जी , रमेश वर्मा जी उपस्थित रहे

रात्रिचौपाल कार्यक्रम वार्ड न. 8 नगर पालिका बिल्हौर में लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना




आज दिनांक 13 जून 2018 को पार्टी के निर्देशानुसार रात्रिचौपाल कार्यक्रम वार्ड न. 8 नगर पालिका बिल्हौर में लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना, चौपाल में लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया वार्ड के करीब 150 लोग चौपाल में मजूद थे, कार्यक्रम की अद्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिवाकर तिवारी जी ने की जिसमे पूर्व जिलामहामंत्री रामशंकर वर्मा जी,सुनीता कटियार जिलामंत्री, बीना सिंह , किरण तिवारी, मेजर प्रताप सिंह , बिरजू एवं कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

Tuesday, 5 June 2018

ग्राम दिनकरपुर मेे चौपाल लगा कर ग्रामीणो की समस्या सुनते



ग्राम दिनकरपुर मेे चौपाल लगा कर ग्रामीणो की समस्या सुनते जिलामहामंत्री कानपुर नगर शुनील बजाज जिला मंत्री गीता गुप्ता जिला मंत्री मनोज पाण्डेय जिला मंत्री नरेंद्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष रोहित त्रिपाठी आदि

Friday, 25 May 2018

आज दिनांक 25 मई 2018 को मा. अर्चना पाण्डे जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मेरे निवास पर आकर कार्यकताओ से मिल उनके हालचाल लिए





आज दिनांक 25 मई 2018 को मा. अर्चना पाण्डे जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मेरे निवास पर आकर कार्यकताओ से मिल उनके हालचाल लिए और सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की
जिसमे प्रमुख रूप से जिलामंत्री मनोज पाण्डे जी, नरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व मंडल अद्यक्ष श्री रामचन्द्र त्रिपाठी, नीलकमल पाल, अनुराग शुक्ला, लक्ष्मी राठौर, राजकुमार अग्रवाल, रामसेवक सिंघल , पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जगदीश अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे