Slides

Friday 28 April 2017

माननीया खनन एवम आबकारी मंत्री और हमारी बड़ी बहन श्रीमती अर्चना पांडेय जी का स्वागत





जिला मंत्री गीता गुप्ता ने जिलामंत्री मनोज पांडेय , सेक्टर प्रमुख गौरव तिवारी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ल, रमेश जी एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ माननीया खनन एवम आबकारी मंत्री श्रीमती अर्चना पांडेय जी का स्वागत कर अपने निवास पर कुछ पल साथ गुजारे|
जिला मंत्री गीता गुप्ता ने मंत्री जी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और सहयोग करने का आग्रह किया | मंत्री जी ने सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा जब भी, जैसी भी समस्या हो संपर्क करो समाधान मिलेगा |

Sunday 23 April 2017

रात ११:१० पर थाने जाकर दहरूद्रपुर बूथ अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला जी को थाने से छुड़ाया


आज रात १०:४० पर अनुराग शुक्ला (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ) का फ़ोन आया और बताया के , भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला (बूथ दहरूद्रपुर) शिवराजपुर थाने में बंद है | जिला मंत्री गीता गुप्ता जी ने अनुराग जी को बुला कर रात ११:०० थाने गयी | एस.ओ. शिवराजपुर क्षेत्र में थे , तो उनको फ़ोन कर बताया गया के , कुछ लोगो ने रोड पर खूंटे गाड़ रखे है और ट्रैक्टर ले जाते वक्त धोखे से टूट जाने के कारण पुलिस ने उन्हें बैठा रख्खा है , जबकि खूंटे रोड पर नहीं लगने चाहिए और ११:१० पर प्रमोद शुक्ला जी को वहां से छुड़ा लिया और कहा के हमारे किसी भी कार्यकर्ता का शोषण हम बर्दाश्त नहीं करेंगे , इतना कहकर जिलामंत्री गीता गुप्ता जी और मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला जी , प्रमोद शुक्ला जी को वहां से ले आये |
इस पोस्ट के माध्यम से हम ये सन्देश देना चाहते है , के हमारा कोई भी कार्यकर्ता अकेला नहीं है |
हमारे किसी भी कार्यकर्ता को जब भी संगठन की जरुरत पड़ेगी , संगठन हमेशा उनकी मदद के लिए खड़ा रहेगा |

Tuesday 18 April 2017

मीटर पोस्ट न होने पर ज्यादा बिजली बिल से परेशान भटपुरा की महिलाओं ने भाजपा जिला मंत्री गीता गुप्ता से शिकायत की

आज ११:30 बजे भटपुरा की राममुखी, सरोजनी , शोभा और नारायन देवी ने भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की जिला मंत्री गीता गुप्ता जी को बिजली बिल की समस्या बताई , सबका बिल ज्यादा आ रहा था किसी का भी मीटर पोस्ट नहीं था और मीटर पोस्ट करने के लिए जो भी जाता था २०० या ३०० रुपये मांगता था , उनकी बात सुनकर जिला मंत्री गीता गुप्ता जी शिवराजपुर बिजलीघर गयी और जे.ई. कमलजीत जी से बात की और सबके मीटर पोस्ट कराने के लिए बोला और कहा मीटर पोस्ट करा कर सरचार्ज पर छूट करिये और चार किश्तों में बिल जमा कराएं और महिलाओ से कहा के अगर कोई मीटर पोस्ट करने के लिए पैसे मांगे तो उसको पकड़ के बैठा ले और फिर हमें इन्फॉर्म करे तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराएँगे |
जे.ई. कमलजीत जी ने तुरंत ही कुछ लोगो को भटपुरा के सारे मीटर पोस्ट करने के निर्देश देकर सबकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया

Monday 17 April 2017

बैंक ऑफ़ बरोदा शाखा शिवराजपु के कर्मचारी ने पेपर फेक काम करने से मना किया

आज सुबह ११ बजे भटपुरा ग्राम की एक महिला शोभा जी भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री गीता गुप्ता जी से मिलने आयी , उन्होंने बताया के उनका बैंक ऑफ़ बरोदा शाखा शिवराजपुर में खाता है , जो की बंद हो गया है और वहाँ के कर्मचारी से जब खाता चालू करने के लिए बोला तो उसने कहा के नहीं हो पायेगा और पेपर फेक दिए |
ये बात सुनकर जिलामंत्री गीता गुप्ता जी शोभा जी के साथ बैंक ऑफ़ बरोदा पहुंची और उस कर्मचारी से पूछा के अप्प अपना काम कर रहे हो या सरकार का अगर सरकार का काम कर रहे हो तो जनता से बदतमीजी बर्दास्त नहीं करेंगे , बैंक ऑफ़ बरोदा की शिकायते पहले भी बहुत बार आ चुकी है आप जनता के साथ अच्छे से बर्ताव कीजिये और उनके काम कीजिये , इसके बाद ऐसे शिकायते अगर आयी तो हम आपके खिलाफ कार्यवाही करेंगे और उसके बाद वहां के कर्मचारियों ने शोभा जी का खाता खोल दिया और आश्वासन दिया के ऐसा दुबारा नहीं होगा |

जिलामंत्री गीता गुप्ता जी ने कहा , अगर किसी भी व्यक्ति के साथ अगर कोई अधिकारी अभद्र व्यवहार करे तो उसकी सूचना हमें दे , हम उसपर कार्यवाही करेंगे ,
ये सरकार जनता के लिए है और हम जनता का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे |

Friday 14 April 2017

शिवराजपुर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव



शिवराजपुर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया , भूतेश्वर मंदिर से जुलूस निकाल कर गंगा रोड होते हुए बाबा साहब की प्रतिमा तक पहुंचा जिसमे भाजपा जिला मंत्री गीता गुप्ता जी के साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने भाग लिया , जिसमे क्षेत्रीय महामंत्री राजेश्वर जी, जिला बौद्धिक प्रमुख रमेश जी , रामशरण कटियार ( जिला अध्यक्ष) , पवन प्रताप जी (जिला महामंत्री) , उमाशंकर जी (जिला महामंत्री) , राजेंद्र पाल (जिला उपाध्यक्ष ) , कैलाश कटियार (जिला कोषाध्यक्ष) , गीता गुप्ता (जिलामंत्री) , मनोज पांडेय (जिलामंत्री), नरेंद्र प्रताप सिंह (जिलामंत्री), अंकित त्रिपाठी (मंडल अध्यक्ष) , अनुराग कुमार शुक्ल ( मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा) , विधायक भगवती सागर जी , कमल त्रिवेदी जी , आदि सभी कार्य कर्ता शामिल हुए | जिलामंत्री गीता गुप्ता जी के अथक प्रयास और परिश्रम से मैदान में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भागीदारी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया और सभी लोगो ने महिलाओं के इतने जान समूह को देख कर जिला मंत्री गीता गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई दी

गीता गुप्ता ने महिलाओं के साथ शिवराजपुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास झाड़ू लगा कर सफाई कर लोगो को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बता कर जागरूक किया













आज १३ अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की जिला मंत्री गीता गुप्ता ने महिलाओं के साथ शिवराजपुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास झाड़ू लगा कर सफाई कर लोगो को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बता कर जागरूक किया , गीता गुप्ता जी ने कहा स्वच्छता सबसे ज्यादा जरूरी है , हर बिमारी की जड़ गन्दगी है | हमें समाज को स्वच्छ करना है उसके लिए हमें स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और जाती भेद जैसी गन्दी सोच को झाड़ू मार कर , एक अच्छे समाज का निर्माण करना होगा जिमे कोई जाति भेद न हो और उसी समाज को कहेंगे सबका साथ और तभी होगा सबका विकास  |

गीता गुप्ता जी ने कहा आज मुझे ख़ुशी इस बात की है के आज कल लोग खादी और भगवा वस्त्र लोग पहन रहे है , कुर्ता , पैजामा और अंगोछा इससे खादी उद्योग बढ़ रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है के अब लोग फ़िल्मी कलाकार का अनुसरण न करके सन्यासी और राजनेताओं का अनुशरण कर रहे है , इससे पवित्रता और सोच की स्वच्छता की खुशबू आती है
 और मुझे ये लगता है के यही रामराज है

Tuesday 11 April 2017

हनुमान जयंती के मौके पर शिवराजपुर गंगा रोड स्थित हनुमान मंदिर में अखण्ड रामायण



कल ११ अप्रैल , हनुमान जयंती के मौके पर शिवराजपुर गंगा रोड स्थित हनुमान मंदिर में अखण्ड रामायण के पाठ में शामिल हो हनुमान जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |
स्थानीय लोगो ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन इतने भव्य तरीके से किया कि श्रद्धालु झूम उठे , भजन कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण भी किया गया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत मिश्रा , सुभाष मिश्रा , प्रमोद पांडेय ,सोनू विश्कर्मा ,आदेश गुप्ता , राजू गुप्ता , बब्बू मिश्रा , गुड्डू गुप्ता ,राकेश सैनी आदि ने व्यवस्था सम्हाली |
कार्यक्रम में गीता गुप्ता , रमेश कुशवाहा जी , नरेंद्र प्रताप सिंह ,अनुराग शुक्ल और लक्ष्मी राठौर आदि भी शामिल हुए

Sunday 9 April 2017

भारतीय जनता पार्टी की ३७वां स्थापना दिवस के अवसर पर सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जिले के पदाधिकारियों ने मुलाकात की




भारतीय जनता पार्टी की ३७वां स्थापना दिवस के अवसर पर ९ अप्रैल रविवार सुबह १० बजे शिवराजपुर सेक्टर में सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जिले के पदाधिकारियों ने मुलाकात की , जिसमे मुख्य अतिथि राजेश्वर जी ( जिला प्रभारी)तथा रामशरण कटियार (जिला अद्द्यक्ष) , कैलाश कटियार (जिला कोषाध्यक्ष ),गीता गुप्ता (जिला मंत्री) ,नरेंद्र प्रताप सिंह (जिला मंत्री ),कमल त्रिवेदी जी , अनुराग शुक्ला (मंडल अद्द्यक्ष युवा मोर्चा ) , गौरव तिवारी ( सेक्टर प्रमुख ) शामिल हुए |
कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मुख्य वक्ता गीता गुप्ता (जिला मंत्री ) ने सैकड़ो की तादाद में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थको को केंद्र की योजनाए बताई और उनसे होने वाले फायदे समझाए और साथ ही ये साफ़ कर दिया ,
की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम आदमी की सरकार है अगर किसी भी कार्यकर्ता के साथ कोई भी अधिकारी उत्पीड़न करता है तो उसपर सख्त कार्यवाही होगी और इस प्रचंड बहुमत की सरकार का श्रेय शीर्ष नेतृत्व और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दिया और उनसे ये वादा किया की उनकी हर समस्याओं के लिए जिला संगठन उनके साथ है