Slides

Friday 14 April 2017

गीता गुप्ता ने महिलाओं के साथ शिवराजपुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास झाड़ू लगा कर सफाई कर लोगो को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बता कर जागरूक किया













आज १३ अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की जिला मंत्री गीता गुप्ता ने महिलाओं के साथ शिवराजपुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास झाड़ू लगा कर सफाई कर लोगो को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बता कर जागरूक किया , गीता गुप्ता जी ने कहा स्वच्छता सबसे ज्यादा जरूरी है , हर बिमारी की जड़ गन्दगी है | हमें समाज को स्वच्छ करना है उसके लिए हमें स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और जाती भेद जैसी गन्दी सोच को झाड़ू मार कर , एक अच्छे समाज का निर्माण करना होगा जिमे कोई जाति भेद न हो और उसी समाज को कहेंगे सबका साथ और तभी होगा सबका विकास  |

गीता गुप्ता जी ने कहा आज मुझे ख़ुशी इस बात की है के आज कल लोग खादी और भगवा वस्त्र लोग पहन रहे है , कुर्ता , पैजामा और अंगोछा इससे खादी उद्योग बढ़ रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है के अब लोग फ़िल्मी कलाकार का अनुसरण न करके सन्यासी और राजनेताओं का अनुशरण कर रहे है , इससे पवित्रता और सोच की स्वच्छता की खुशबू आती है
 और मुझे ये लगता है के यही रामराज है

No comments:

Post a Comment