Slides

Showing posts with label amarnath srain board. Show all posts
Showing posts with label amarnath srain board. Show all posts

Wednesday, 13 August 2008

भाजपाइयों ने जुलूस निकाल कर रास्ता जाम किया

शिवराजपुर १३ अगस्त २००८ , अमरनाथ श्राइन बोर्ड को भूमि हस्तांतरण मामले को लेकर आज शिवराजपुरमें भाजपाइयों ने जुलूस निकाल कर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जुलूस में भाजपाइयों के साथ हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे अमरनाथ श्राइन बोर्ड से भूमि वापस लेने को लेकर भाजपा सहित हिन्दू संगठनो के आवाहन पर भारत बंद का शिवराजपुर में व्यापक असर दिखा संगठन के कार्यकर्ताओं ने क़स्बा स्थित भूतेश्वर मंदिर में इकठ्ठा होकर कसबे में जुलूस निकाल कर सरकार विरोदी नारेबाजी की भाजपा नेताओ सहित हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ ने जी.टी.रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया | प्रदर्शन करने वालो में मुख्या रूप से भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रवि दीक्षित,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता, रामकिशन सिंह,निर्मल मिश्रा,कमल त्रिवेदी,कर्मेन्द्र त्रिपाठी,आदेश गुप्ता,पदम् कांत त्रिवेदी,मधु शुक्ल ,रमाकांती,सियाजनकी,लक्ष्मी राठौर,किरण तिवारी,अविनाश शुक्ल,मनोज पांडेय आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे |