Slides

Showing posts with label ankit tripathi. Show all posts
Showing posts with label ankit tripathi. Show all posts

Monday, 17 July 2017

कानपुर ग्रामीण में महिला सम्मलेन की बैठक संपन्न


भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की महिला सम्मलेन की बैठक शिवराजपुर में संपन्न हुई , बैठक में महिला सम्मलेन की क्षेत्रीय प्रभारी एवं कानपुर महानगर महामंत्री पूनम कपूर जी , क्षेत्रीय सहप्रभारी एवं ग्रामीण की जिलामंत्री गीता गुप्ता , जिला संयोजक शशि प्रभा मांझी , ग्रामीण के जिलामंत्री मनोज पांडेय , राष्टीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख रमेश जी , मंडल अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनुराग कुमार शुक्ला और सभासद विमला यादव एवं अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया | पूनम कपूर जी ने महिलाओं से कुछ समय भारतीय जनता पार्टी के लिए निकल कर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर बताया के केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही राष्ट्रहित में कार्य करती है , इसलिए इस सरकार का साथ देकर सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करिये |