Saturday, 16 July 2016
Tuesday, 5 July 2016
Monday, 4 July 2016
Saturday, 28 May 2016
Saturday, 14 May 2016
Wednesday, 4 May 2016
कानपुर: धर्म परिवर्तन कर बनाया जा रहा था ईसाई, बीजेपी ने जमकर काटा बवाल
कानपुर के शिवराजपुर इलाके में एक परिवार का धर्मान्तरण कराए जाने का एक
मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इस बात की भनक जिला और पुलिस प्रशासन को
न लगे, इसके लिए तहसील दिवस का दिन तय किया गया और पूरे कार्यक्रम को
धार्मिक समारोह का रूप देते हुए टेंट लगाया गया था.
लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजपाइयों को दी. जिसके बाद दर्जनों पार्टी नेता और कार्यकर्ता पुलिस के साथ गांव पहुंच गए और हांगमा काटा. पुलिस ने मौके से एक ग्रंथ के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
दरअसल शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले कठेरिया परिवार के घर अचानक टेंट और स्टेज मंगलवार की सुबह लगाया जाने लगा. ग्रामीणों के पूछने पर परिवार के लोग पूजा का आयोजन होने की बात कही. इस बीच तीन, चार पादरी और सहयोगी भी आ पहुंचे. पादरियों को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और पता चला की कठेरिया परिवार धर्मान्तरण करने जा रहा है. पहले भी परिवार के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के चलते ग्रामीणों को समझते देर न लगी. मामले की जानकारी भाजपा नेताओं के कानों तक पहुंची. फिर क्या था, आसपास इलाकों में रहने वाले दर्जनों बीजेपी, हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारी सहित चौबेपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर दीक्षित पुलिस के साथ गांव पहुंच गए.
पुलिस और भाजपाइयों को देख धर्म परिवर्तन कराने आये लोग मामला बिगड़ता देख भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके से बाइबल के साथ कल्याणपुर इलाके में रहने वाले पादरी सहित चार लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान भाजपाई हंगामा करने लगे. भीड़ द्वारा पकड़े गए लोगों की पिटाई की आशंका के चलते पुलिस सभी को थाने ले आईं और तम्बू उखड़वा दिया.
थाना पुलिस ने गांव में हो रहे धर्मान्तरण मामले में अपनी गर्दन फंसती देख कुछ समय बाद पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया. जिसके बाद भाजपाइयों ने मामले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा कि धर्मान्तरण जैसी कोई बात नहीं थी. भाजपाईयों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए पूजा आयोजन को धर्मान्तरण कार्यक्रम बताया.
दूसरी तरफ बीजेपी नेता रवि शंकर का कहना है कि कठेरिया परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने बातचीत में धर्म परिवर्तन किये जाने को लेकर कार्यक्रम होना स्वीकार किया था, लेकिन समझाने के बाद सभी ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने पुलिस के सामने पैसे के लालच में धर्मान्तरण के लिये राजी होने की बात कही है. पुलिस ने खुद को बचाने के लिए बिना कार्यवाई के पकड़े गए लोगों को भी छोड़ दिया.
लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजपाइयों को दी. जिसके बाद दर्जनों पार्टी नेता और कार्यकर्ता पुलिस के साथ गांव पहुंच गए और हांगमा काटा. पुलिस ने मौके से एक ग्रंथ के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
दरअसल शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले कठेरिया परिवार के घर अचानक टेंट और स्टेज मंगलवार की सुबह लगाया जाने लगा. ग्रामीणों के पूछने पर परिवार के लोग पूजा का आयोजन होने की बात कही. इस बीच तीन, चार पादरी और सहयोगी भी आ पहुंचे. पादरियों को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और पता चला की कठेरिया परिवार धर्मान्तरण करने जा रहा है. पहले भी परिवार के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के चलते ग्रामीणों को समझते देर न लगी. मामले की जानकारी भाजपा नेताओं के कानों तक पहुंची. फिर क्या था, आसपास इलाकों में रहने वाले दर्जनों बीजेपी, हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारी सहित चौबेपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर दीक्षित पुलिस के साथ गांव पहुंच गए.
पुलिस और भाजपाइयों को देख धर्म परिवर्तन कराने आये लोग मामला बिगड़ता देख भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके से बाइबल के साथ कल्याणपुर इलाके में रहने वाले पादरी सहित चार लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान भाजपाई हंगामा करने लगे. भीड़ द्वारा पकड़े गए लोगों की पिटाई की आशंका के चलते पुलिस सभी को थाने ले आईं और तम्बू उखड़वा दिया.
थाना पुलिस ने गांव में हो रहे धर्मान्तरण मामले में अपनी गर्दन फंसती देख कुछ समय बाद पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया. जिसके बाद भाजपाइयों ने मामले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा कि धर्मान्तरण जैसी कोई बात नहीं थी. भाजपाईयों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए पूजा आयोजन को धर्मान्तरण कार्यक्रम बताया.
दूसरी तरफ बीजेपी नेता रवि शंकर का कहना है कि कठेरिया परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने बातचीत में धर्म परिवर्तन किये जाने को लेकर कार्यक्रम होना स्वीकार किया था, लेकिन समझाने के बाद सभी ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने पुलिस के सामने पैसे के लालच में धर्मान्तरण के लिये राजी होने की बात कही है. पुलिस ने खुद को बचाने के लिए बिना कार्यवाई के पकड़े गए लोगों को भी छोड़ दिया.
Wednesday, 7 January 2015
Friday, 12 December 2014
Friday, 26 April 2013
Friday, 17 February 2012
Wednesday, 17 August 2011
Monday, 4 July 2011
गंगाजल आचमन योग्य होने तक चलेगा आंदोलन
शिवराजपुर में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिला अध्यक्ष ने शिवराजपुर में प्रथम आगमन पर उमा भारती जी का तिलक लगा कर स्वागत किया | स्वागत कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाये व कार्यकर्ता थे स्वागत समारोह के दौरान उमा भारती जी ने कहा पतित पावनि गंगा का जल जब तक आचमन योग्य नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा | वह माँ गंगा समग्र चिंतन यात्रा के तहत कानपुर बिठूर जाते समय शिवराजपुर शिवली तिराहे के पास रुकी थी | सोमवार दोपहर चार बजे जैसे ही उमा भारती का काफिला आ के रुका तो भाजपाई जय श्री राम के उद्घोष के साथ जिन्दा बाद के नारे लगाने लगे | कार से उतरते ही जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता ने तिलक लगा कर स्वागत किया | स्वागत के बाद साध्वी जी ने कहा कानपुर आने का उद्देश्य हैं की जब तक गंगा जल आचमन योग्य न हो जाये तब तक कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखे | स्वाट करने वालो में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता , भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राम किशन सिंह और मंडल अध्यक्ष अस्वनी सिंह शामिल थे |
Tuesday, 31 May 2011
Monday, 21 February 2011
प्रत्येक थाने में शुरू हो महिला हेल्पलाइन
प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ने के विरोध में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और राजपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा , इसमें उत्पीड़न के मामले रोकने के साथ प्रत्येक थाने में महिला हेल्पलाइन चालू करने की मांग की गयी |
भाजपा महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता की अगुआई में सोमवार दोपहर शिवराजपुर में जुलूस निकाला गया| इसमें प्रदेश सरकार में महिला उत्पीड़न को बढ़ावा देने के साथ अपराधी विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की | जुलुश ब्लॉक कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया गया | यहाँ कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गेता गुप्ता जी ने कहा की प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाये बढ़ती जा रही हैं | प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को सम्बंधित ज्ञापन नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को दिया गया | ज्ञापन में महिला उत्पीड़न रोकने , प्रत्येक ठाणे में महिला हेल्पलाइन होने, महिला घरेलु हिंसा कानून सकती से लागु करने और महिला सुरक्षा समितियों को गठन करने की मांग की गयी हैं | प्रदर्शन करने वालो में पुष्प मिश्रा ,सुधा दीक्षित ,निर्मल मिश्रा, रमा पांडेय, रामकली, रामबेटी, प्रभा शर्मा (विभाग प्रभारी) ,आरती दीक्षित ,सवरी पटेल, शिल्पा दीक्षित, माया सविता, मीरा दुबे शामिल थी |
भाजपा महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता की अगुआई में सोमवार दोपहर शिवराजपुर में जुलूस निकाला गया| इसमें प्रदेश सरकार में महिला उत्पीड़न को बढ़ावा देने के साथ अपराधी विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की | जुलुश ब्लॉक कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया गया | यहाँ कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गेता गुप्ता जी ने कहा की प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाये बढ़ती जा रही हैं | प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को सम्बंधित ज्ञापन नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को दिया गया | ज्ञापन में महिला उत्पीड़न रोकने , प्रत्येक ठाणे में महिला हेल्पलाइन होने, महिला घरेलु हिंसा कानून सकती से लागु करने और महिला सुरक्षा समितियों को गठन करने की मांग की गयी हैं | प्रदर्शन करने वालो में पुष्प मिश्रा ,सुधा दीक्षित ,निर्मल मिश्रा, रमा पांडेय, रामकली, रामबेटी, प्रभा शर्मा (विभाग प्रभारी) ,आरती दीक्षित ,सवरी पटेल, शिल्पा दीक्षित, माया सविता, मीरा दुबे शामिल थी |
Wednesday, 15 December 2010
लाउडस्पीकर बंद करा कर इस. डी. एम्. ने सुलह कराई
शिवराजपुर १५ दिसंबर , को मुहर्रम पर कस्बे में लाउडस्पीकर लगाने पर हिन्दुओ ने विरोध जताया जिसपर उप जिलाधिकारी बिल्हौर प्रहलद सिंह व क्षेत्राअधिकारी करुणा राओ ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से बात कर समझौता कराया | तथा लाउडस्पीकर बंद कराया | शिवराजपुर कस्बे में मुहर्रम पर मुस्लिम विरादे द्वारा लाउडस्पीकर लगाए इसका हिन्दुओ ने विरोध किया हिन्दुओ का कहना था की पहले कभी लाउडस्पीकर नहीं लगाए गए नयी परंपरा की शुरुवात नहीं की जानी चाहिए |मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते के तहत लाउडस्पीकर हटाने को कहा तथा रात्रि में मस्जिद से मल्लू के घर तक लोगो के आने के लिए सड़क के एक ओर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पर सहमति जताई जिसमे हिन्दू पक्ष से महिला मोर्चा की गीता गुप्ता और पदम् कांत शामिल हुए |
Thursday, 25 November 2010
Wednesday, 10 March 2010
Wednesday, 31 December 2008
Sunday, 30 November 2008
भाजपा की महिलाओ ने मौन जुलूस निकाल आतंकवाद का पुतला फूका
मुंबई में हुए बम्ब कांड के विरोध में आज क़स्बा शिवराजपुर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिल अध्यक्ष गीता गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा महिला कारकार्ताओ ने आतंकवाद का पुतला फूक कर पुरे कस्बे में मौन जुलूस निकला | गीता गुप्ता ने बम्ब कांड की निद्दा करते हुए कहा की आतंकवाद को जड़ से ख़त्म होना चाहिए | जिसके लिए आपस में वाद विवाद छोड़कर सभी वर्ग धर्म अवं सभी पार्टियों को मिल कर सामना करना चाहिए | तथा सभी को मिलकर आतंकवाद का जड़ से खत्म करना चाहिए | इस मौके पर उनके साथ नगर अध्यख किरण शुक्ला, कोमल राठौर, लक्ष्मी राठौर, शांति वर्मा , मीना कठेरिया, रमा काँटी, रामबेटी, लक्ष्मी पांडेय ,संगीता सिंह सहित सैकड़ो महिलाये उपस्थित रही | शिवराजपुर क़स्बा में आतंकवाद का पुतला फूकने अवं मौन जुलूस निकलने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुंबई बम्ब कांड में सहीदो अवं अन्य मरे गए लोगो को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया| तथा बम्ब कांड की निंदा की गयी | शोक सभा में प्रमुख रूप से पूर्व कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राम किशन सिंह , मनोज पांडेय, कमेन्द्र त्रिपाठी, अनिल कटियार उपस्थित रहे|
Wednesday, 13 August 2008
भाजपाइयों ने जुलूस निकाल कर रास्ता जाम किया
शिवराजपुर १३ अगस्त २००८ , अमरनाथ श्राइन बोर्ड को भूमि हस्तांतरण मामले को लेकर आज शिवराजपुरमें भाजपाइयों ने जुलूस निकाल कर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जुलूस में भाजपाइयों के साथ हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे अमरनाथ श्राइन बोर्ड से भूमि वापस लेने को लेकर भाजपा सहित हिन्दू संगठनो के आवाहन पर भारत बंद का शिवराजपुर में व्यापक असर दिखा संगठन के कार्यकर्ताओं ने क़स्बा स्थित भूतेश्वर मंदिर में इकठ्ठा होकर कसबे में जुलूस निकाल कर सरकार विरोदी नारेबाजी की भाजपा नेताओ सहित हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ ने जी.टी.रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया | प्रदर्शन करने वालो में मुख्या रूप से भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रवि दीक्षित,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता, रामकिशन सिंह,निर्मल मिश्रा,कमल त्रिवेदी,कर्मेन्द्र त्रिपाठी,आदेश गुप्ता,पदम् कांत त्रिवेदी,मधु शुक्ल ,रमाकांती,सियाजनकी,लक्ष्मी राठौर,किरण तिवारी,अविनाश शुक्ल,मनोज पांडेय आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे |
Wednesday, 23 July 2008
महिलाएं भी बूथ स्तर तक मजबूत करे संगठन को
२३ जुलाई २००८ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा को भी बूथ स्तर तक संगठन खड़ा कर जनसमस्याओं के विरोध में जूझना होगा | जिला प्रभारी जीत कुमारी दुबे ने महिलाओं को सलाह डी की वो पार्टी में सक्रियता बढाए ताकि उनको भी भागीदारी मिल सके | उन्होंने इस दौरान मेह्गाई के लिए केंद्र सरकार को घेरते हुए कहाकि आने वाले चुनाव में जनता संप्रग को सबक सिखाएगी|
शिवराजपुर में आयोजित महिला मोर्चा की ग्रामीण इकाई की बैठक को सम्भोदित करते हुए जीत कुमारी दुबे ने कहाकि मेह्गाई से आम आदमी की कमर टूट गयी है | परमाणु करार के बेचैन संप्रग सरकार इस और ध्यान तक नहीं दे रही है| भाजपा शाशन में आसानी से मिलने वाली रसोई गैस हफ्तों लाइन लगानेके बाद भी हाँथ नहीं आ रही है|उन्होंने मोर्चा अध्यक्ष को निर्देश दिए की वो बूथ स्तर पर संगठन खड़ा करे | इसके पहले उनहोनेसरस्वति प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक का सुभारम्भ किया | बैठक की अद्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता ने की बैठक में पुष्प मिश्रा,निशा दीक्षित,मीना कठेरिअ,लक्ष्मी राठौर,कमला कुरील,राम दुलारी, मिथलेश गुप्ता तथा किरण शुक्ल आदि थी |
Monday, 21 July 2008
बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने सबस्टेशन घेरा , नारेबाजी
शिवराजपुर क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से त्रस्त ग्रामीणों ने रविवार को बाजार बंदकर सबस्टेशन का घेराव कर नारेबाजी की | आपूर्ति सुधार न होने पर ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है |
चौबेपुर व शिवराजपुर क्षेत्र में बीते दो माह से बिजली की लचर आपूर्ति से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है| रविवार को शिवराजपुर टाउन एरिया के लोगो ने विभागीय उदासीनता के कारण सबस्टेशन का घेराव किया | उत्तेजित लोगो ने बाजार बंद कर २ घंटे तक नारेबाजी करते हुए बिजली कर्मचारियों के खिलाफ भड़ास निकाली|
क़स्बा निवासी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता,रविंद्र बाजपेयी,केशव गुप्ता,राजू गुप्ता आदि ने बताया के महीनो से ट्रांसफार्मर ख़राब है , वही शिवराजपुर टाउन एरिया को मात्रा तीन घंटे बिजली दी जा रही है अगर समस्या का दो दिनों के भीतर निषतरं न कराया गया सो सभी लोग सबस्टेशन पर क्रमिक अनशन करेंगे | हंगामा या घेराव की सूचना पर सबस्टेशन पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगो की एस.डी.ऍम से वार्ता कराई| एस.डी.ऍम ने आश्वासन दिया की बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त कराई जायेगी
चौबेपुर व शिवराजपुर क्षेत्र में बीते दो माह से बिजली की लचर आपूर्ति से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है| रविवार को शिवराजपुर टाउन एरिया के लोगो ने विभागीय उदासीनता के कारण सबस्टेशन का घेराव किया | उत्तेजित लोगो ने बाजार बंद कर २ घंटे तक नारेबाजी करते हुए बिजली कर्मचारियों के खिलाफ भड़ास निकाली|
क़स्बा निवासी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता,रविंद्र बाजपेयी,केशव गुप्ता,राजू गुप्ता आदि ने बताया के महीनो से ट्रांसफार्मर ख़राब है , वही शिवराजपुर टाउन एरिया को मात्रा तीन घंटे बिजली दी जा रही है अगर समस्या का दो दिनों के भीतर निषतरं न कराया गया सो सभी लोग सबस्टेशन पर क्रमिक अनशन करेंगे | हंगामा या घेराव की सूचना पर सबस्टेशन पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगो की एस.डी.ऍम से वार्ता कराई| एस.डी.ऍम ने आश्वासन दिया की बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त कराई जायेगी
Thursday, 17 July 2008
भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न
भाजपा महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता की अद्यक्षता में शिवराजपुर में बैठक संपन्न हुई | इसमें प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य जीत कुमारी दुबे ने कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने की बात कही | उन्होंने कहा की प्रत्येक बूथ पर प्रमुख, सेह प्रमुख बनाया जाना चाहिए | जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता ने कहा की जिले से भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा | बैठक में निशा दीक्षित,शकुंतला गुप्ता,किरण तिवारी,मीना कठेरिया,लक्ष्मी राठौर,मिथलेश गुप्ता,प्रेम जानकी,मुन्नी देवी,राम दुलारी,किरण शुक्ल आदि मौजूद थी|
Tuesday, 1 July 2008
घायल गाय का इलाज करने के लिए सरकारी डॉक्टर ने पैसे मांगे, हंगामा
१ जुलाई २००८ को शिवराजपुर कसबे में बीते सोमवार को अज्ञात वाहन द्वारा आवारा गाय को टक्कर मारने के बाद में उसके इलाज के लिए सरकारी डॉक्टर द्वारा पैसे मांगने पर कस्बावासियों ने हंगामा काटते हुए पशु चिकित्षक के विरुद्ध जिलाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की | ग्रामीणों ने भाजपा महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता के नेतृत्व में चंदा कर इलाज़ कराया |
गत एक माह पूर्व चौबेपुर में दो गायो के कंकाल मिलने पर विहिप व भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया था जिसके बाद सकती होने पर आजकल कसबे में फिर आवारा गाये नजर आने लगी है | बीते सोमवार को शिवराजपुरकस्बा के वार्ड न.१ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके इलाज़ के लिए कस्बावासी पशु चिकित्शालय पहुंचे | जहां पर उपस्थित चिकित्सको ने पैसे लेकर इलाज़ करने की बात कही थी जिसपर ग्रामीणों ने भाजपा महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता के नेतृत्व में हंगामे की बाद जिला अधिकारी से पशु चिकित्षक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की |
Subscribe to:
Posts (Atom)